नयी दिल्ली 26 सितंबर (वार्ता) वीएफएस ग्लोबल ने कहा है कि थाईलैंड सरकार ने उसके साथ भारत में वीजा आवेदन प्राप्त कर उसकी प्रासेसिंग करने का नया अनुबंध किया है।
वीएफएस ग्लोबल के दक्षिण एशिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी युम्मी तलवार ने कहा, “थाई वीजा का अनुबंध फिर से मिलना हमारे काम के प्रति थाईलैंड सहित हमारे साथ काम करने वाली 69 देशों की सरकारों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है ।”
वीएफएस ग्लोबल की एक कंपनी दिल्ली में रॉयल थाई दूतावास और कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में उसके महावाणिज्य दूतावासों के अधिकार वाले क्षेत्रों में वीज़ा आवेदन केंद्रों और वीजा फर्मा जमा करने के लिए बने केंद्रों के माध्यम से भारत से विभिन्न वीज़ा श्रेणियों के यात्रियों को वहां के वीज़ा के लिए आवेदन करने में मदद करेगी।
यह कंपनी करीब दो दशकों से थाईलैंड सरकार के साथ काम कर रहा है और वहां के लिए 2005 से अब तक 21 लाख से अधिक थाई वीज़ा आवेदनों की प्रासेंसिंग कर चुकी है। यह अहमदाबाद, बैंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे स्थित अपने वीज़ा आवेदन में आवेदन फार्म जमा करने की सुविधा देती है।
इसके अलावा वह आगरा, अमृतसर, देहरादून, जयपुर, लुधियाना, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, जमशेदपुर और सिलीगुड़ी जैसे टियर 2 शहरों में वीजा आवेदन डालने की पेटी (ड्रॉप बॉक्स) की सुविधा भी देती है।