पगलाए कांग्रेसी बता रहे हैं चमड़ी का रंग, सैम पित्रोदा के बयान पर सीएम का पलटवार 

खरगोन। देशभर में मोदीजी लगातार चुनाव जीतते जा रहे हैं, जिससे कांग्रेस के लोग बुरी तरह पगला गए हैं। अब वे चमड़ी का रंग बता रहे हैं। ये गाली कांग्रेस को बहुत महंगी पड़ेगी। यह जवाबी हमला सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुुरुवार को झिरन्या जनपद के ग्राम हेलापडाव में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए किया।

सीएम ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी सभा ली। उन्होंने कहा राहुल गांधी कभी कहते हैं कि आलू से सोना बनाने की मशीन लगाउंगा। अब कर रहे हैं किं एक झटके में गरीबी दूर कर दूंगा। जबकि उनकी माता सोनिया गांधी ने 10 साल शासन किया, उनके पिता ने पांच साल शासन किया। उनकी दादी ने 17 साल व उससे पहले उनके नाना ने 16 साल शासन किया लेकिन गरीबी दूर न कर सके।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के हेलापड़ावा में हुई सभा में खंडवा लोकसभा प्रभारी कल्याण अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, महामंत्री राजेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष विजय महाजन, पूर्व विधायक धूलसिंह डावर, विधायक प्रत्याशी नंदा ब्राह्मणे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह डावर, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुंदर बार्चे, विधानसभा संयोजक दुलीचंद बांके आदि मंचासीन थे।

Next Post

वन विभाग की नर्सरी में तैयार हो रहे लाखों पौधों से होगी हरियाली 

Thu May 9 , 2024
मानसून आने पर फैलेगी खुशहाली, जल्द शुरू होगी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम   हेमेन्द्र चिंटू शर्मा नीमच। जिले को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में प्रति वर्ष वन विभाग की ओर से लाखों पौधे लगाए व वितरित किए जाते हैं। यह […]

You May Like