बीच पुलिया पर फंसी एम्बुलेंस, गर्भवती महिला को बाईक से सडक़ तक लाए ग्रामीण

शाजापुर, 30 जुलाई. जिले के ग्राम बिजाना में एक गर्भवती महिला को लेने गई 108 एंबुलेंस ग्राम कांकड़ी के यहां नदी पर बनी कच्ची पुलिया पर कीचड़ हो जाने से वहां से नहीं निकल सकी. परिजन गर्भवती महिला को मोटर साइकिल पर कांकड़ी की पुलिया तक लेकर आए और वहां से 108 से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जा सका. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. कांकड़ी के यहां बड़े पुल का निर्माण कई वर्षो से चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर ठेकेदार ने नदी को पार करने के लिए अस्थाई पुलिया तो बना दी जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही हैं. दो दिन से इस पुलिया पर पानी बह रहा था जो आज ही उतरा है. जिससे पुलिया पर कीचड़ जमा हो गया है. ऐसे में यहां से वाहन निकालन यानि हादसों को न्यौता देना है. कीचड़ में फिसलने से वाहन पानी में गिर सकते हैं. 108 एंबुलेंस के चालक ने भी इसी के चलते वाहन नहीं निकाला. परिजन गर्भवती महिला को ग्राम बिजाना से मोटर साइकिल पर कांकड़ी की पुलिया तक लेकर आएं और 108 एंबुलेंस महिला को अस्पताल लेकर आई. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है. पुल के निर्माण के चलते ठेकेदार ने वैकल्पिक पुलिया तो बनाई लेकिन इससे निकलना मुश्किल है. दो दिन से पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था ऐसे में ही लोग निकल रहे थे. पुलिया की चौड़ाई बहुत कम है और पानी उतरने के बाद यहां कीचड़ हो गया. कीचड़ में से वाहन निकालना चुनौती भरा है. जरा सी लापरवाही में वाहन पानी में गिर सकता है. प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. प्रशासन ने यहां कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए हैं.

Next Post

बैडमिंटन: सात्विक-चिराग ने ग्रुप मुकाबले में फजर-मुहम्मद को हराया

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 30 जुलाई (वार्ता) तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को पुरुष युगल के अपने अंतिम ग्रुप सी मुकाबले में इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद […]

You May Like