नयी दिल्ली 20 अगस्त (वार्ता) फिनटेक फर्म भारतपे ने मंगलवार को अपने प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट पार्टनर्स के लिए सुरक्षित ऋण की सुविधा शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने पहले चरण में अपने मौजूदा मर्चेंट पार्टनर्स के लिए दोपहिया वाहन ऋण और म्यूचुअल फंड के विरुद्ध ऋण (एलएएमएफ) की सुविधा शुरू की है। भारतपे ने दोपहिया वाहन ऋण को सक्षम करने के लिए ओटीओ कैपिटल के साथ भागीदारी की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स को म्यूचुअल फंड के विरुद्ध ऋण की सुविधा देने के लिए वोल्ट मनी के साथ भागीदारी की है।भारतपे ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि कंपनी अगले चरण में इसे मल्टी-प्रोडक्ट और मल्टी-लेंडर पेशकश तक विस्तारित करने की योजना बना रही है। उसके मर्चेंट अब ओटीओ कैपिटल से अपनी अगली दोपहिया वाहन खरीद के लिए प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर 2.5 लाख रुपये तक के दोपहिया वाहन ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
भारतपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नलिन नेगी ने कहा, “ऋण आवेदन प्रक्रिया 100 प्रतिशत डिजिटल है और व्यापारियों के पास 12-48 महीनों के बीच पुनर्भुगतान अवधि चुनने का विकल्प है। वोल्ट मनी के साथ साझेदारी में लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स (एलएएमएफ) के लॉन्च के साथ भारतपे के व्यापारी म्यूचुअल फंड्स पर एक करोड़ रुपये तक का ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।”
श्री नेगी ने कहा, “मैं सुरक्षित ऋण पेशकशों के लॉन्च को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि यह भारतपे द्वारा सक्षम क्रेडिट पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है और हमारे व्यापारियों को ऋण पहुंच सक्षम करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”