सूने घर में चोरों का धावा, लाखों के जेवर-नकदी पार

वैवाहिक आयोजन में सम्मिलित होने बाहर गया था परिवार

नवभारत न्यूज

सतना . शहर के पुरानी आबकारी क्षेत्र में स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए के आभूषण और नकदी पार कर दी. घर में रहने वाले सभी लोग वैवाहिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

शहर के वार्ड क्र. 41 पुरानी आबकारी के निकट रहने वाले रावेंद्र नाथ श्रीवास्तव उम्र 56 वर्ष ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वे किराने और फर्नीचर की दुकान संचालित करते हैं. ओबरा सोनभद्र उप्र में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार के घर में वैवाहिक आयोजन था. जिसमें सम्मिलित होने के लिए वे अपने परिवार के साथ 16 फरवरी की सुबह घर से निकल गए थे. मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे उनके घर के सामने स्थित चाय दुकानदार दीपक गुप्ता ने उन्हें इस बात की जानकारी दी कि घर का ताला खुला हुआ है. जिसके चलते वे बुधवार की सुबह वापस सतना आ गए. घर पहुंचने पर मालुम हुआ कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर सभी आलमारियों के ताले भी तोड़ दिए गए हैं. कमरे में सारा सामान जहां-तहां बिखरा नजर आया. देखने पर मालुम हुआ कि घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 4 लाख 9 हजार रु की नकदी अज्ञात चोर उठा ले गए हैं. रावेंद्र के अनुसार चोरी हुए सोने के गहनों में हार, गले का सेट, कंगन चैन, अंगूठी, कान का झुमका, मनचली 2 बड़े 7 छोटे, चांदी की सिल्ली 2 किलो, 2 चांदी की करधन, 15 सेट चांदी की पायल, 1 सेट चांदी की कटोरी-गिलास, 5 चांदी के सिक्के, 1 वेदी, और 1 नथिया शामिल हैं.

डाग स्क्वाड ने की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी कड़ी में डाग स्क्वाड, फ्रिंगर प्रिंट और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के जरिए पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. इसी कड़ी में मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Next Post

बंजरहा तालाब में डूबने से 1 की मौत

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एसडीआरएफ की टीम ने खोजा निकाला शव नवभारत न्यूज सतना . सिविल लाइन थाना क्ष्ेात्र अंतर्गत गढिय़ा टोला क्षेत्र में स्थित बंजरहा तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने घंटे […]

You May Like

मनोरंजन