नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई, चारे के नीचे छिपाकर रखी गई 4 किलो अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जावद। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), सिंगोली के अधिकारियों ने ग्राम-फत्ताखेड़ी, में एक संदिग्ध बाड़े में तलाशी के दौरान 4 किलोग्राम अफीम बरामद की है। केंद्रीय नारकोटिक्स के अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम-फत्ताखेड़ी, थाना क्षेत्र सिगोली के एक व्यक्ति ने अपने बाड़े में अफीम छिपाकर रखा था।

साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी मिलने पर सीबीएन नीमच और सिंगोली के अधिकारियों की टीमें गठित की गईं और उन्हें सुबह रवाना किया गया। संदिग्ध गांव में बाड़ा की तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप स्टील के बर्तन में मवेशियों के चारे के नीचे छिपाकर रखी गई 4 किलोग्राम वजन की अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य ऑपरेशन में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), रतलाम के अधिकारियों ने 13 मार्च को बेगुन-रतनगढ़ रोड पर एक बजाज पल्सर बाइक को रोका और कुल 2.550 किलोग्राम अफीम बरामद की। इस ऑपरेशन में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

Next Post

अपराध पर अंकुश और अपराधियों पर कसेगे नकेल: डीआईजी

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 15 मार्च, राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानान्तरण शुक्रवार को किया गया. 2009 बैच के आईपीएस अफसर साकेत प्रकाश पाण्डेय को रीवा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. […]

You May Like