भाजपा ने की मंडल अध्यक्ष की घोषणा, नागर बने शाजापुर नगर अध्यक्ष

दुपाड़ा नया मंडल बना, बड़ोदिया को छोडक़र अन्य जगह पुरानों को मिला मौका

 

शाजापुर, 12 दिसंबर. भाजपा ने जिले में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. शुजालपुर, कालापीपल और शाजापुर में नए मंडल अध्यक्षों की ताजपोशी की गई. शाजापुर विधानसभा में इस बार दुपाड़ा नया मंडल अध्यक्ष पहली बार मिला. तो वहीं बड़ोदिया में पुराने मंडल अध्यक्ष को बदलकर नए मंडल अध्यक्ष का चयन किया गया. शाजापुर नगर में सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष आशीष नागर भाजपा के नए नगर अध्यक्ष होंगे.

गौरतलब है कि शाजापुर विधानसभा में सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है. बेरछा में राधेश्याम गुर्जर, शाजापुर में आशीष नागर, शाजापुर ग्रामीण में हरिओम गोठी, मक्सी में गोलू पटेल, मोहन बड़ोदिया में जगदीश पाल, पनवाड़ी में मोहनसिंह जादोन, दुपाड़ा में अनोपसिंह राजपूत को बनाया गया है. शाजापुर विधायक अरुण भीमावद की विधानसभा में इस बार कई पुरानों को मौका मिला है, तो कुछ नए चेहरे भी मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में जातिगत समीकरण को देखते हुए नए मंडल अध्यक्ष की ताजपोशी की गई है.

इसी महीने होगी जिलाध्यक्ष की घोषणा

जिले के सभी मंडल अध्यक्ष बनने के बाद अब नए जिलाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आज पर्यवेक्षक के रूप में सागर सांसद लता वानखेड़े आएंगी. सभी मंडल अध्यक्ष की रायशुमारी और वरिष्ठजनों की सहमति से नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. इसी महीने के अंत में शाजापुर को नया जिलाध्यक्ष मिलेगा. जिलाध्यक्ष के दावेदारों की बात करें तो गोपाल राजपूत, दिनेश शर्मा, विजय सिंह बैस के अलावा अन्य दावेदार भी हैं, लेकिन अब नए जिलाध्यक्ष को लेकर जातिगत और राजनीतिक समीकरण बदले-बदले नजर आ रहे हैं.

 

क्या महिला को बना सकते हैं जिलाध्यक्ष…?

 

राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने की बात कही गई थी. क्योंकि जिले के सभी 17 मंडलों में किसी भी महिला नेत्री को मौका नहीं मिला. ऐसे में क्या जिलाध्यक्ष की कमान किसी महिला नेत्री को दी जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो शाजापुर जिला पहला ऐसा जिला होगा, जहां महिला जिलाध्यक्ष के रूप में राजनीति में अपना कदम रखेंगी. हालांकि महिला मोर्चा पहले से ही कार्यरत है, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए यदि किसी महिला नेत्री को जिलाध्यक्ष का पद मिलता है, तो राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और 33 प्रतिशत आरक्षण का मसला सही मायनों में साबित होगा.

 

नागर को लेकर रही रस्साकशी…

 

शाजापुर शहर में नगर अध्यक्ष के लिए कई दावेदार थे, लेकिन विधायक अरुण भीमावद ने शाजापुर नगर अध्यक्ष के रूप में आशीष नागर को चयनित किया. शाजापुर नगर के लिए एक दर्जन से अधिक दावेदार थे, जिनमें रायशुमारी के तहत आशीष नागर को मंडल अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया. पिछली बार भी नगर अध्यक्ष की दौड़ में आशीष नागर थे लेकिन अचानक वे दौड़ से बाहर हो गए थे, लेकिन इस बार आशीष नागर की दावेदारी प्रबल थी और इस बार नगर अध्यक्ष के रूप में नया दायित्व दिया गया.

Next Post

अनुबंध के बाद भी कृषि उपज मंडी करहिया से नही हो रहा धान का उठाव

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 12 दिसम्बर, जिले भर में धान खरीदी को लेकर 92 केन्द्र बनाए गए है. खरीदी केन्द्रो में अव्यवस्था का आलम है. इस कड़ाके की ठण्ड में खरीदी केन्द्र में तौल कराने के लिये बैठे […]

You May Like

मनोरंजन