रतलाम, 25 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में अवैध रुप से हथियार रखने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कार में सवार तीन व्यक्तियों के पास अवैध पिस्टल बरामद किया गया है। तलाशी में तीनो व्यक्तियों के पास एक-एक अवैध पिस्टल और कुल पांच जिन्दा राउण्ड बरामद हुए। इस मामले में दानिश अली, जावेद और अहमद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।