अगले 3 दिन दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार 

  •  अगले हफ्ते से मौसम में तेजी से बदलाव आएगा
  •  गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा।

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 9 अक्टूबर. मध्यप्रदेश में भले ही 2 दर्जन से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई हो गई है, लेकिन वेस्टर्न डिस्ट्रर्बेंस और चक्रवात के सक्रिय होने के चलते 21 जिलों से मानसून की विदाई अटक गई है, ऐसे में अगले 3 दिन दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

प्रदेश में बारिश बंद होते ही अगले हफ्ते से मौसम में तेजी से बदलाव आएगा और गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। संभावना है कि 20 अक्टूबर से रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी।रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे तो दिन का तापमान 33-34 डिग्री के बीच रह सकता है।

इन जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा

एमपी मौसम विभाग की मानें तो हवाओं के साथ कुछ नमी आने के कारण जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

अगले 24 घंटे में जबलपुर,, पांढुर्ना, सीधी, सिंगरौली कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, नर्मदापुरम, हरदा , बैतूल और अनूपपुर में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में आसमान साफ रहने का अनुमान है।

ग्वालियर में 9-10अक्टूबर हवा में नमी आने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होगी।11-12 अक्टूबर को दिन में गर्मी लेकिन रात में हल्की ठंडक का अहसास होगा।

वर्तमान में सक्रिय है ये Weather System

वर्तमान में अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।उत्तरी तमिलनाडु से केरल होकर इस चक्रवात तक एक द्रोणिका बनी हुई है। पश्चिमी अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।अरब सागर में बने चक्रवात के बुधवार को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार हैं, जिसके कारण नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार है।

अबतक इन जिलों से मानसून विदा

अबतक दक्षिण-पश्चिम मानसून नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी ,श्योपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर एवं पन्ना समेत 35 जिलों से विदा हो गया है। अनुमान है कि इसी हफ्ते पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी।सबसे आखिरी में पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से मानसून विदा होगा

Next Post

यात्रियों के लिए नवरात्रि स्पेशल थाली

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध नवरात्रि स्पेशल थाली। ऑनलाईन ऑर्डर की भी है सुविधा, मोबाईल ऐप व वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं। नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 9 अक्टूबर. त्योहारों के सीजन का उल्लास अब भारतीय […]

You May Like