45 ग्राम ड्रग्स, पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त
आरोपी पर कई अपराध दर्ज है
इंदौर:क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 10 से ज्यादा अपराधिक प्रकरण दर्ज है. आरोपी के पास से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए है.क्राईम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ अवैध हथियार लेकर घूम रहा हैं, शायद वह किसी को बेचने जा रहा है.
सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम ने आजाद नगर में रहने वाले समीर को गिरफ्तार कर लिया. क्राईम ब्रांच ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 45 ग्राम ड्रग्स के साथ ही एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले, जिसे जब्त कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन्हें किसी को देने जा रहा था. क्राईम ब्रांच की टीम आरोपी से उसके सोर्स के बारे में पूछताछ कर रही है.