10 संस्थाओं द्वारा निकलेगी गेरे
इंदौर:शहर में बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर सुबह 9 बजे से गेर निकालना शुरू होगी. गेर मल्हारगंज चौराहे पर स्थित टोरी कॉर्नर से शुरू होगी. इस बार 10 संस्थाएं गेर निकल रही है। इंदौर रंगों से सराबोर होगा. इस परम्परागत रंगों के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे.प्रतिवर्ष इंदौर में रंगपंचमी पर गेर निकलती है. होली से ज्यादा मालवा निमाड़ क्षेत्र में रंगपंचमी मनाई जाती है.
इस दिन पूरे शहर की जनता रंगोत्सव में शामिल होने मल्हारगंज से राजबाड़ा, सराफा, नरसिंह बाजार और जवाहर मार्ग पर एकत्रित होती है. इस बार दस संस्थाएं गेर निकल रहीं हैं, जिसमें, मॉरल क्लब, टोरी कॉर्नर, राधा कृष्ण फाग यात्रा, संस्था सृजन, नगर निगम की गेर प्रमुख है. इसके अलावा मिल क्षेत्र और छावनी की गेर भी शामिल होती है.
इस बार गेर संचालकों ने विशेष तैयारी की है. करीब सौ से डेढ़ सौ फीट दूरी और ऊंचाई तक रंग उड़ाने और आकाश को इंद्रधनुषी छटा से सराबोर करने के लिए 50 टन रंग की व्यवस्था की है. करीब इतने ही टैंकरों से पानी भी फेंका जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 12 बजे गेर में शामिल होंगे. उसके बाद 1.30 बजे राजबाड़ा से वापस चले जाएंगे