एसडीआरएफ की टीम ने खोजा निकाला शव
नवभारत न्यूज
सतना . सिविल लाइन थाना क्ष्ेात्र अंतर्गत गढिय़ा टोला क्षेत्र में स्थित बंजरहा तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने घंटे भर से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत करते हुए तालाब में डूबे बालक के शव को खोज निकाला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बंजरहा तालाब में मछली मारने के लिए दो लडक़े गए थे. मछली मारने के दौरान एक लडक़ा अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जिसे देखते हुए दूसरे ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन उसकी नजरों के सामने वह गहरे पानी में समा गया. लिहाजा उसके द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया गया. टीम प्रभारी पुष्पेंद्र पाण्डेय ने तालाब में डूबे बालक की खोजबीन शुरु की. लगभग घंटे भर से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत करने के बाद तालाब में डूबे बालक के शव को खोज निकाला गया. जिसे देखते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के चलते परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया गया कि मृतक के पिता सीएम राइज स्कूल में ठेकेदार का ठेका श्रमिक है.