चीन ने अत्यधिक भार क्षमता वाली नई मालगाड़ी का परीक्षण किया

बीजिंग, 20 अप्रैल  चीन रेलवे ने 324 वैगन व्हीलों (डिब्बे) में 30 हजार टन से अधिक कोयला लदी 4.08 किलोमीटर लम्बी एक मालगाड़ी का शुओझोउ-हुआंगहुआ रेलवे पर शनिवार को सफल परीक्षण किया।
चार इलेक्ट्रिक इंजनों द्वारा संचालित इस मालगाड़ी में 324 डिब्बे हैं और इसकी कुल लंबाई 4,088 मीटर तथा कुल भार 32,400 टन है। इस ट्रेन के सफल परीक्षण के बाद चीन ने सबसे लंबी संरचना और सबसे ज्यादा भार क्षमता दोनों का नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

शुओझोउ-हुआंगहुआ रेलवे कोयला परिवहन के लिए चीन का दूसरा सबसे बड़ा चैनल है। जो शांक्सी प्रांत के कोयला आधारित और हेबेई प्रांत में हुआंगहुआ बंदरगाह को जोड़ता है,
इस मालगाड़ी का परीक्षण हेबेई के कैंगझोउ शहर से हुआंगहुआ बंदरगाह तक चला। जो कि पूर्णरूप से सफल रहा।

Next Post

लोकसभा क्षेत्र सीधी में अपडेट मतदान प्रतिशत

Sat Apr 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन