बोपन्ना-झांग की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न, (वार्ता) भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने रविवार को अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यगो निस की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

आज यहां खेले गये मुकाबले में 44 वर्षीय बोपन्ना और दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पूर्व विश्व की नंबर दो झांग की जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस के खिलाफ शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।

भारत-चीन की जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स और हंगरी-एल साल्वाडोरियन जोड़ी टिमिया बाबोस और मार्सेलो अरेवालो के बीच होने वाले मैच के विजेताओं से मुकाबला करेंगी।

इससे पहले, बोपन्ना और झांग ने पहले दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिग को 6-4, 6-4 से हराया था।

Next Post

श्रद्धा मिश्रा बनीं 'सा रे गा मा पा' की विजेता

Mon Jan 20 , 2025
मुंबई, (वार्ता) श्रद्धा मिश्रा जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ की विजेता बन गयी हैं। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ के ग्रैंड फिनाले में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और उज्जवल मोतीराम के बीच टक्कर देखने को मिली थी। काफी […]

You May Like