गणतंत्र दिवस की तैयारी के दौरान हादसा
इंदौर. निपानिया स्थित भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. 8 वीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र सुव्रत दुसा की रनिंग कॉम्पटीशन के दौरान गिरने से मौत हो गई.
घटना लसूडिया थाना क्षेत्र की हैं, यहां पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत स्कूल में रेस कॉम्पीटिशन हो रहा था। सुव्रत दौड़ में भाग ले रहा था और कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद अचानक रुक गया। उसकी सांसें फूलने लगीं और वह जमीन पर गिर पड़ा।स्टाफ और परिजन तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। उसे कोकिला बेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने दी जानकारी
सुव्रत के परिजनों ने बताया कि उसे हार्ट से संबंधित गंभीर बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था। सुव्रत परिवार का इकलौता बेटा था। दुखद घटना के बाद परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया। वे सुव्रत के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए।