पुलिस ने चेन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश किया 

गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 मोबाइल के साथ अन्य चोरी का सामान जब्त किया

नव भारत न्यूज

इंदौर. आजाद नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग करने वाली एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 35 मोबाइल फोन, जिसमें 6 आईफोन शामिल हैं, और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. ये सुनसान इलाकों में महिलाओं और पढ़ाई करने वाले छात्रों को विशेष रूप से निशाना बनाते थे. एसीपी ने बताया कि महालक्ष्मी नगर में रहने वाले फरियादी अमन पिता अजय कुमार जैन ने सोमवार 20 जनवरी को तीन इमली चौराहे पर सुनसान जगह पर अपने हाथ से 1,49,000 रुपए कीमत का आईफोन 16 प्रो मैक्स छिनने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की. पुलिस ने तीन इमली और नेमावर रोड पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए. इस पर पुलिस ने शिवनगर क्षेत्र में रहने वाले 24 वर्षीय सन्नी उर्फ मंजरा और 35 वर्षीय वीरू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वाकार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 आईफोन, 8 वीवो फोन, 6 सैमसंग फोन, 6 ओप्पो फोन, 7 रियलमी फोन, 1 आईटेल फोन, 1 इनफिनिक्स फोन के साथ ही घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में राहगीरों, विशेष रूप से महिलाओं और छात्रों से मोबाइल छीनते थे और इन्हें बेचकर महंगे शौक पूरे करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Next Post

देर रात पुलिस ने पब पर मारा छापा, मची अफरा-तफरी

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पब मालिक और मैनेजर पर एफआईआर दर्ज नव भारत न्यूज इंदौर. विजयनगर पुलिस ने देर रात नशाखोरी और नियमों के उल्लंघन के आरोप में थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले कोको लोको क्लब पर छापा मारा. छापेमारी […]

You May Like