
भोपाल। आज बुधवार को मग़रिब की नमाज़ के बाद मोती मस्जिद भोपाल में रोइय्यते हिलाल कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई जिसमे शहर काज़ी सैय्यद मुस्ताक अली नदवी ने बताया की 7 जून शनिवार को ईदुल अज़हा मनाई जाएगी। कमेटी की बैठक में कई उलेमा व गणमान्य मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। सभी से त्योहार पर अमन-चैन बनाए रखने की अपील की गई।
