
मंडला। निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम लगभग चार बजे खुदरा और समैया गांव के बीच दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि खुदरा निवासी भागचंद पूसाम 22 वर्ष अपनी बाइक से पिपरिया ग्राम से कुछ काम निपटाकर वापस अपने गांव जा रहा था। वहीं विगत दिवस भागचंद की शादी मंगलवार को ही हुई थी और बुधवार को उसके घर चौथ बारात आनी थी। वह मेहमानों की व्यवस्था को लेकर ही गया हुआ था और हादसे का शिकार हो गया।
बताया गया कि हादसे में दूसरा घायल ग्राम खुदरा से निवास बिजली विभाग में पदस्थ मीटर वाचक बाल किशन परस्ते पिता देव सिंह 40 वर्ष निवासी ददर गांव, मीटर की रीडिंग करके अपनी बाइक से वापस निवास मुख्यालय की ओर आ रहे थे। इसी दौरान खुदरा और समैया गांव के बीच दोनों बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बाल किशन परस्ते की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं भागचंद पूसाम का इलाज निवास सीएचसी में जारी है। निवास पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
