शारजाह (यूएई), 24 फरवरी (वार्ता) भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम को पिंक लेडीज कप के अपने दूसरे मुकाबले में रूस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
अल हमरिया स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में रविवार रात खेले गये मुकाबले में रूस ने भारत को 2-0 से हराया। रूस की ओर से पहले हॉफ में ग्लेफिरा झुकोवा ने 25वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हॉफ में वेलेंटिना स्मिरनोवा ने 92वें मिनट में दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला बुधवार को कोरिया गणराज्य से होगा। भारत ने दोस्ताना प्रतियोगिता के अपने शुरुआती मैच में जॉर्डन को 2-0 से हराया था।