दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग को लेकर रहा नगर बंद

बुधनी। गौहरगंज में 6 वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना के 80 घंटे बाद भी आरोपी सलमान उर्फ नजऱ पुलिस गिरफ्त से बाहर है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सकल हिंदू समाज के आव्हान पर गुरुवार को बुधनी में नगर बंद का व्यापक प्रभाव देखने को मिला.

दोपहर में संगठनों ने विशाल रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोरतम दंड की मांग की. हिंदू संगठनों के आव्हान पर बुधनी में सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला. मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, गलियों और चौक-चौराहों पर दुकानें बंद रहीं. नागरिकों ने बंद में स्वस्फूर्त भागीदारी की, जिससे बंद पूर्णत: सफल रहा. दोपहर में विहिप बजरंग दल और सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हुए. रैली जय घोष और विरोध नारों के साथ मुख्य मार्गों से होकर तहसील कार्यालय पहुंची. जहंां एसडीएम डी.एस. तोमर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी, सक्षम अदालत में फास्ट-ट्रैक ट्रायल और कठोरतम सजा की मांग की गई.

मुस्लिम समाज ने भी घटना का विरोध कर सौंपा ज्ञापन

गौहरगंज घटना को लेकर बुधनी के मुस्लिम समुदाय ने भी विरोध दर्ज कराते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. मुस्लिम समुदाय ने कहा कि निर्दोष 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुई यह घटना अमानवीय है. इसे अंजाम देने वाले आरोपी को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए. उन्होंने आरोपी को शीघ्र पकड़ते हुए उसे कठोर सजा देने की मांग प्रशासन से की है.

Next Post

रोशनपुरा चौराहे पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, आईएएस वर्मा को बर्खास्त करने की मांग

Thu Nov 27 , 2025
भोपाल। मोहन सरकार से आईएएस संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. गुरूवार को देर शाम बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने वर्मा के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध किया. प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने इस मौके […]

You May Like