
इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई. नूरी नगर के समीप स्थित क्षेत्र में कुख्यात बदमाश जितेंद्र यादव उर्फ जेडी यादव पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
घटना रविवार दोपहर की है, जब जेडी यादव अपने इलाके में मौजूद था, तभी उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तुरंत ही उसे स्थानीय लोगों की मदद से एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला पुरानी आपसी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है. जेडी यादव पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है और पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम एक कुख्यात बदमाश के तौर पर दर्ज है. हमले के बाद से हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना ने एक बार फिर शहर में सक्रिय आपराधिक गैंगों की मौजूदगी को उजागर कर दिया है.
जेडी यादव पर हमले की कडिय़ाँ जुड़ीं 11 साल पुरानी वारदात से
यह हमला 2013 में एमवाय अस्पताल में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड की याद दिलाता है, जब बदमाशों ने जेडी यादव को मारने की नीयत से अस्पताल में धावा बोला, लेकिन गलती से उसी वार्ड में भर्ती रामदयाल नामक कैदी पर गोलियां चला दी गई थी, जिसमें एक अन्य युवक की हत्या हो गई थी.
यह हुआ था तब
बदमाश ऐप्रन और मास्क पहनकर अस्पताल में दाखिल हुआ. वार्ड नंबर 17 में जाकर सोते हुए कैदी रामदयाल की कनपटी पर गोली मार दी. पुलिसकर्मी ड्यूटी पर होते हुए भी सोते मिले, जिसके चलते आरोपी आराम से भाग निकला. जेडी यादव का दावा था कि असल निशाना वह था, लेकिन बेड बदलने के कारण बच गया.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
जेडी ने इससे पहले पिंटू ठाकुर की हत्या की थी, जिसके बदले की भावना में यह हमला कराया गया था. पिंटू के भाई हेमू और चिंटू ठाकुर पर संदेह जताया गया, जो बाणगंगा क्षेत्र के बदमाश माने जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज और जेडी के बयान ने इस हमले को गैंगवार का हिस्सा बताया था.
अब दोबारा गोलीकांड
रविवार को जेडी पर हुआ हमला भी उसी पुरानी रंजिश की अगली कड़ी माना जा रहा है. पुलिस फिर से जेडी के पुराने दुश्मनों और आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
