
इटारसी। राज्य स्तरीय सुब्रोतो कप प्रतियोगिता में 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में लगातार तीन वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने के उपलक्ष में “अपारवा एनर्जी “द्वारा खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप बीस फुटबॉल किट और दो फुटबॉल प्रदान की गई। कम छात्र संख्या के बावजूद लगातार तीन वर्षों तक संभागीय प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्ग का विजेता रहना उल्लेखनीय उपलब्धि है। इन प्रतियोगिताओं का संपूर्ण व्यय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वहन किया गया। समस्त खिलाड़ियों द्वारा “अपारवा एनर्जी “द्वारा प्राप्त उपहार पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिताओं में कोच एवं मैनेजर के रूप में संतोष यादव, संतोष शुक्ला ,किशन लाल उईके एवं ऋषभ जगत उपस्थित रहे। प्राचार्य मनीष गुप्ता जाफर सर ,सविता साहू, ज्योति यादव ,रूप नारायण श्रीवास एवं समस्त शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
