नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा हमारा अभियान : मोदी

नयी दिल्ली (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में नक्सलविरोधी अभियान की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

छत्तीसगढ़ में दक्षिणी बस्तर अंचल में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में बीते 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों द्वारा 31 कुख्यात नक्सली मारे गये हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

 

Next Post

आईएसकेयू नेशनल कराते कप 2025 में राजस्थान टीम बनी चैंपियन

Thu May 15 , 2025
उदयपुर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में आयोजित आईएसकेयू नेशनल कराते कप. 2025 प्रतियोगिता में राजस्थान टीम चैंपियन बनी है। आईएसकेयू राजस्थान के चीफ सेंसई प्रफुल सांवरिया ने बताया कि राजस्थान की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि आसाम और गुजरात की […]

You May Like