जबलपुर: जिले में महंगी पुस्तकें बेचने पर रोक लगाने और अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए जिले में लगाए गए पुस्तक मेले में स्टेम फील्ड स्कूल की पुस्तकें काफी कम मिल रही हैं। जिसके कारण अभिभावकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। जिसकी शिकायतें भी अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को की है। लेकिन उसके बावजूद भी उक्त स्कूल की कुछ कक्षाओं की पुस्तकें अभिभावकों को नहीं मिल रही हैं।
जहां उपलब्ध वहां मनमाने दाम
एक ओर जहां अभिभावकों को स्टेमफील्ड स्कूल की पुस्तक नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर पुस्तक मेला में जिन दुकानों में यह पुस्तक उपलब्ध है वह मनमाने रेट पर किताबें बेच रहे हैं। जिसके चलते पुस्तक मेले में पहुंच रहे अभिभावकों को किसी भी तरह से कुछ राहत नहीं मिल रही है। वहीं स्टेम फील्ड स्कूल के कुछ कक्षाओं की पुस्तकों के रेट लगभग 4500 रुपए हैं। सस्ती दरों पर पुस्तकें मिलेंगी इस आस में पहुंच रहे अभिभावकों को मायूस होना पड़ रहा है।
5 दिन बचे शेष, आज से खुल रहे स्कूल
उल्लेखनीय है की पुस्तक मेला 25 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक आयोजित किया जाना है। इसके अलावा आज 1 अप्रैल से स्कूल में भी शुरू हो रहे हैं। जिसके चलते अभिभावक पुस्तक खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। परंतु कुछ स्कूलों की किताबें नहीं मिलने के कारण उनको परेशान होना पड़ रहा है और जहां मिल रही है वहां मजबूरन अधिक दाम देकर पुस्तकें खरीदनी पड़ रही है।
किताबों से ज्यादा मिल रही कॉपी
अभिभावकों को सस्ती दरों पर किताबें मिले और वह पुस्तक मेले में पहुंचकर खरीदारी कर सके इसके लिए यहां पर पुस्तक मेला लगाया गया है। परंतु लगाई गई दुकानों में पुस्तक तो काफी कम नजर आती है, ज्यादातर दुकानों पर कॉपियों की लगी हुई है। जहां लोगों को पुस्तक नहीं मिल रही है लेकिन रजिस्टर और कॉपी आदि स्टेशनरी का सामान देखने को मिल रहा है।
इनका कहना है
स्टेमफील्ड स्कूल की किताबें मेले की कुछ दुकानों में उपलब्ध है, जहां पर नहीं मिल रही है। उनसे पूछा जा रहा है साथ ही पुस्तकें उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं।
घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी