ग्वालियर। भाजपा नेता एवं नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा है कि कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ग्वालियर में भारत और बंगलादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर जो बयानबाजी की है, वह कुंठित कांग्रेसियों के मानसिक दिवालियापन की निशानी है कि वे खेल में भी राजनीति करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर इस मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है और कांग्रेस शहर का नाम बदनाम करने की साजिश रच रही है।जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुप्ता ने विरोध करने वाले कांग्रेसी नेता को नसीहत देते हुए कहा कि जिस प्रकार सूरज की रोशनी, चन्द्रमा की शीतलता और संगीत भेद भाव नहीं करता उसी प्रकार खेल में भी भेदभाव नहीं होता है। क्रिकेट मैच देखने के लिए हिन्दू ,मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्म और सभी वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के आते हैं। मैच का विरोध करने वाली कांग्रेस अब नफरत की दुकान चलाने का काम रही है।
ग्वालियर प्रदेश की आन,बान और शान है। इसे तरक्की की राह तेजी से दौड़ाने के लिए माधवराव सिंधिया ने अंतरराष्ट्रीय गौरव प्रादान किया। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमान जो कि ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं, दोनों मिलकर ग्वालियर के नये स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला मैच आयोजित करा खेल की दुनिया में नई पहचान बनाने जा रहे हैं जो कि विकास विरोधी रही कांग्रेस और उसके नेताओं को हजम नहीं हो रहा है। इसलिए ऐसी ओछी मानसिकता के साथ घटिया बयानबाजी कर रह हैं।
खेल के जरिए ग्वालियर का विरोध करने वाली कांग्रेस को शहर की जनता आईना दिखायेगी। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।