कांग्रेस सत्ता में नहीं तो भष्ट्र कैसे:तन्खा

मैहर प्रवास पर आए राज्यसभा सदस्य

सतना.कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने काग्रेस पर लगाए जा रहे भष्ट्रचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि काग्रेस फिलहाल सत्ता में नहीं  है .इस परिस्थिति में उस पर भष्ट्र होने के आरोप बेेबुनियाद है.

मां शारदा माता के दर्शन के लिए अल्प प्रवास पर आए श्री तन्खा ने दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पंचायत मंत्री पर लग रहे आरोपों पर खुलकर कोई टिप्पणी नहीं करते हुए कहा कि अभी वे माता के दर्शन करके लौटे हैं इस स्थिति में कोई राजनैतिक चर्चा नहीं करना चाहते हैं.पंचायत मंत्री ने क्या कहा है यह उनकी जानकारी में नही है फिर भी सार्वजनिक जीवन में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी भी जनसामान्य को लेकर कोई भी प्रतिकूल टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.इसके पूर्व श्री तन्खा करीब तीन बजे सडक मार्ग से जबलपुर से मैहर पहुचे.इस दौर उनके साथ धर्मेश घई और प्रभात द्विवेदी भी थे.आगमन के पश्चात उन्होने सीधे देवी के दर्शन किए और फिर सडक मार्ग से ही जबलपुर लौट गए.

Next Post

डीजी मशीन चोर 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार, खुटार की कार्रवाई

Thu Mar 6 , 2025
चोरों के कब्जे से 7 लाख 50 हजार का डीजी मशीन बरामद, आरोपी हैं कटौली के निवासी नवभारत न्यूज सिंगरौली 6 मार्च। खुटार चौकी पुलिस को 24 घंटे के भीतर डीजी मशीन चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। चोरों से डीजे मशीन भी […]

You May Like