हमें तो अपनों ने ही लूटा
जबलपुर: हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहा दम था..। यह शब्द पढक़र अपकों भले ही किसी हिन्दी फिल्म की याद आ गई हो लेकिन यह लाइन 2024 में हुई कत्ल-ओ-खून के साथ रिश्तों को तार-तार कर शर्मसार कर देने वाली हैवानियत, दरिंदगी की वारदातों पर सटीक बैठ रही हैं। सालभर वैसे तो पुलिस थानों के रजिस्टरों के पन्नें कत्ल, दुष्कर्म की वारदातों से भरे रहें लेकिन कुछ ऐसे भी चर्चित वारदातें हुई जिसमें अपने ही कातिल, दरिंदें निकले। दुष्कर्म और हत्या की कुछ ऐसी शर्मसार कर देने वाली वारदातें हुई जिसमेें आरोपी और पीडि़त परिजन या रिश्तेदार ही निकले। कुछ ऐसे अपराधी रहे जिन्होंने रिश्तों को तार-तार करते हुए न केवल हैवानियत की बल्कि दरिंदगी की सारी हदें पार की तो कुछ ऐसे भी मामले सामने आएं जिसमें अपनों ने ही अपनों का खून बहाया। हत्या और दुष्कर्म के अधिकांश मामले में आरोपित रिश्तेदार या परिजन ही निकले है।
इश्क-बेवफाई, अवैध संबंधों में बहा लहू
कत्ल इश्क, बेवफाई और अवैध संबंधों में भी हुए। साल का सबसे चर्चित हत्याकांड सिविल लाइन में हुआ। रेल्वे मिलेनियम कॉलोनी मेंं प्र्रेम मेेंं पागल बेटी ने पिता बल्कि मासूम भाई की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके अलावा सालभर इश्क, बेवफाई और अवैध संबंधों में लहू बहता रहा। साल के अंत माह में चर्चित हत्याकांड हुआ ओमती थाना क्षेत्र में बेटे ने पिता का कत्ल किया।
अनेक हत्याकांड अब भी अनसुलझे
पांच दिसम्बर को खितौला थाना अंर्तगत सकरी मोहल्ला निवासी मलखे चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहपुरा थाना अंतर्गत घंसौर ग्राम में 9-10 दिसम्बर की दरमियानी रात 45 वर्ष हीराबाई चौधरी पति मुन्ना लाल चौधरी की नकाबपोशा बदमाशों ने हत्या की। जिनकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझा ली है यह हत्याकांड तो इसी माह के है जबकि सालभर अनेक हत्याकांड हुए जिनकी गुत्थी अब तक अनसुलझी है। साल के अंत में अंधी हत्याओं का खुलासा करने में पुलिस की टीमें जुटी हुई है जांच पड़ताल तेज कर दी गई।
यह रहे चर्चिंत हत्याकांड
— सिविल लाइन रेल्वे मिलेनियम कॉलोनी मेंं 16 मार्च को रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और बेटे तनिष्क का कत्ल बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था।
–संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चंदन कॉलोनी में 30 नवम्बर को आये दिन की प्रताड़ता से तंग आकर रवि सेन ने जीजा केसरी सेन की हत्या कर दी थी।
–चरगवां थाना अंतर्गत देवरीटपरिया में शराब पार्टी में पैसे कम मिलाने पर धरम उर्फ अबी ने 30 अक्टूबर को चाचा मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर का कत्ल किया।
..बरगी थाना अंतर्गत निगरी में दो अगस्त को 50 वर्षीय मुकेश झारिया की हत्या मेंं मृतिक की पत्नी , प्रेमी विवेक अन्य को गिरफ्तार किया गया था।
..ओमती थाना क्षेत्र में 14 दिसम्बर माह में संपत यादव की हत्या उसके पुत्र शिवम यादव और रिश्तेदार शिवा यादव ने शराबखोरी को लेकर की थी।
रिश्तों में दरिंदगी-हैवानियत
बेटियों-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावें किए जाएं लेकिन बालिकाएं, महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है। सालभर राहचलते बेटियों से छेड़छाड़ की वारदातें हुई। घर मेें घुसकर दुष्कर्म हुआ। सबसे शर्मसार ग्वारीघाट का मामला प्रकाश में आया था जिसने पवित्र रिश्ते को दागदार किया। कलयुगी पुत्र ने मां को हवस का शिकार बनाया था। इसके अलावा पनागर में रिश्ते के भाई ने नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। शहपुरा में रिश्ते का मामा बालिका का अपहरण ले गया और दरिंदगी हुई। इसके अलावा अनेक ऐसे मामले थे जिसमें रिश्तों में ही दरिंदगी-हैवानियत की वारदातें हुई।