चिकित्सा शिक्षा आयुक्त अचानक पहुंचे मेडिकल, अव्यवस्थाएं देख हुए नाराज, लगाई फटकार
जबलपुर:नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल और कॉलेज का चिकित्सा शिक्षा आयुक्त पंकज जैन ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। अचानक निरीक्षण से हडक़ंप मचा रहा। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जाहिर की। साथ ही फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज और सुविधाओं में कोताही न बरती जाएं। व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। इसके लिए काम करना होगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस दौरान आयुक्त ने कहा कि मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए, बेहतर से बेहतर इलाज मिले यह हमारी प्राथमिकता मेें होना चाहिए। आयुक्त ने सभी वार्डों में घूम-घूम कर व्यवस्थाएं चेक की। इस दौरान उन्होंने केजुल्टी, दवा काउंटर, सुपर स्पेशलिटी सहित रेडियोलॉजी और कैंसर समेत अन्य विभागों में पहुंचकर भी व्यवस्थाओंं का जायजा लिया जहां लापरवाही दिखी वहीं संबंधित को फटकार भी लगाई। इस दौरान मेडिकल डीन नवनीत सक्सेना, अधीक्षक अरविंद शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।