अनूठी पहल: शराबियों को सबक सिखाने पुलिस के साथ महिलाओं ने की गश्त
जबलपुर: शराबियों और बदमाशों को सबक सिखाने नारी शक्तियां अब सडक़ों पर उतर गई है और अनैतिक गतिविधियों को रोकने हाथों में लाठियां थाम ली है। दरअसल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शहर में एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई है। अहाते बंद होने के बाद सडक़ों पर जाम छलकाने वालों को सबक सिखाने नारी शक्तियां आगे आ गई है। इसकी अभियान की शुरूवात संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धंनवतरी नगर से की गई। पुलिस के साथ महिलाओं ने गश्त भी की और शराबखोरी न करने की समझाइश भी दी। यह पहल संजीवनी नगर में धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी विनोद पाठक के नेतृत्व में क्षेत्र की प्रयास जनसशक्तिकरण संस्थान की महिलाओं ने की।
पूरे शहर में महिलाएं हाथ में डंडे उठाये निकलेगी और शराबारियों केसाथ दुकानदारों को शराबखोरी न करवाने की समझाइश देगी। फिलहाल महिलाओं ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के साथ भ्रमण करना शुरू कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि शराबियों और मांस विक्रेताओं को अभी सिर्फ समझाईश दी जा रही है कि शराब पीकर बेवजह न खड़े रहें। जिससे महिलाओं का आने जाने में परेशानी हो। खुले में मांस बेचने वालों को भी हिदायत दी जा रही है कि दुकान के सामने भीड़ न लगायें और गदंगी न करें। अगर सुधार नहीं हुआ तो फिर सख्ती बरती जायेंगी।