मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने फिल्म वनवास के लिये स्पेशल पॉडकास्ट की शूटिंग की है।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी नाना पाटेकर की फिल्म वनवास को ज़ी स्टूडियोज़ ने 20 दिसंबर को रिलीज किया है।इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म वनवास की रिलीज से पहले यह खबर आई थी कि नाना पाटेकर, आमिर खान के साथ एक खास पॉडकास्ट रिकॉर्ड करेंगे।आज, दोनों सितारे जुहू, मुंबई में पॉडकास्ट की शूटिंग करते हुए एक साथ देखे गए।यह पॉडकास्ट नाना पाटेकर और आमिर खान के साथ वनवास पर चर्चा करेगा, जो परिवार, सम्मान और आत्म-स्वीकृति जैसे विषयों को आधुनिक तरीके से पेश करता है।