‘लव इज़ फॉरएवर’ की कहानी बेहद अच्छी : रूसलान

मुंबई, (वार्ता) अभिनेता रूसलान मुमताज का कहना है कि उन्हें हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है और जब उन्हें फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर ‘काऑफर आया तो उन्होंने बिना कहानी सुने ही फिल्म में काम करने के लिये हां कर दी थी।

हॉरर फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार ने फिल्म से जुड़े अपने खास अनुभव शेयर किए।

फिल्म में खास किरदार निभा रहेरुसलान मुमताज ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक अलग तरह की लव स्टोरी है। इसमें एक कपल को कोई परेशान कर रहा है। जब भी दोनों कपल साथ होने की कोशिश करते हैं, कुछ हादसे होते रहते हैं, जिससे दोनों डिस्टर्ब हो जाते हैं। वह कौन है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

रुसलान मुमताज ने बताया कि उन्हें हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है। उन्होंने कहा,मैंने अब तक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है। लेकिन मैंने कभी हॉरर फिल्म नहीं की थी। मुझे हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है। इस फिल्म का जब ऑफर आया तो मैंने बिना स्टोरी सुने ही हां कर दी थी। बाद में फिल्म की स्टोरी सुनी तो बहुत ही दिलचस्प लगी।

कर्णिका मंडल ने कहा कि यह एक ट्रांयगल लव स्टोरी फिल्म है। इसमें ऐसे बहुत सारे सिचुएशन आते हैं, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा- फिल्म में जब कपल हनीमून पर जाते हैं तो कभी लड़के और कभी लड़की के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है। ऐसी कोई तीसरी शक्ति है जो इनको एक होने से रोकती है, वह कौन है। यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

राहुल डी कुमार ने बताया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उससे काफी अलग है। फिल्म के शूटिंग के दौरान की बहुत अच्छी जर्नी रही है। रुसलान मुमताज के साथ काम करके बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है। एक्ट्रेस कर्णिका मंडल का भी फिल्म में एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा।

‘लव इज़ फॉरएवर’ को दक्षिण भारतीय सिनेमा के चर्चित निर्देशक एस.श्रीनिवास ने निर्देशित किया है।सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’ 10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार के अलावा मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है।

Next Post

सितारों ने क्रिसमस के जश्न में चार चांद लगाये

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 21 दिसंबर (वार्ता) सुम्बुल तौकीर, मन्नारा चोपड़ा, पूनम पांडे, आकांक्षा पुरी, गौहर खान और दिव्या अग्रवाल जैसे सितारों ने क्रिसमस के जश्न में चार चांद लगाये। त्योहारों का मौसम अपने चरम पर पहुंच गया है।मनोरंजन उद्योग […]

You May Like