स्व. राजमाता को श्रद्धांजलि देने रानीमहल में उमड़ रहे लोग

– केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, कर्नाटक के राज्यपाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने पुष्पांजलि अर्पित की

ग्वालियर। स्व. राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद जयविलास पैलेस स्थित रानीमहल में उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। रविवार को भी पूरे देश और प्रदेशभर से राजनेता, पत्रकार, सांसद, विधायक, मंत्री जयविलास पैलेस पहुंचे और पुष्प अर्पित कर स्व. राजमाता श्रद्धासुमन अर्पित किये। रविवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री व सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गहलोत, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने रानीमहल पहुंचकर स्व. राजमाता को श्रद्धांजिल दी। साथ ही सभी ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।

रविवार को ग्वालियर आये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री व सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह अपनी पत्नी के साथ जयविलास पैलेस में स्थित रानी महल पहुंचे और स्व. राजमाता माधवीराजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया से बात करते हुए पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा कि सिंधिया परिवार के लिये यह बहुत दुखद समय है। खासकर पिछले तीन महीने अत्यंत दुख भरे थे। जब राजामाता अस्पताल में रहीं, उनका काफी इलाज भी चला, लेकिन वे संघर्ष करती रहीं। जिस प्रकार से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आखिरी समय में मां की सेवा की है, वो वाकई में जताता है कि वह राजमाता से कितना स्नेह करते थे।

कर्नाटक के राज्यपाल ने दी राजमाता को श्रद्धांजलि

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गहलोत ने भी रविवार को जय विलास पैलेस पहुंचकर स्व. राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। श्री गहलोत ने राजमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा पहुंचे रानीमहल, राजमाता को श्रद्धासुमन अर्पित किये

बिहार में लोकसभा चुनाव में प्रचार में जुटे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा भी रविवार को ग्वालियर आकर जयविलास पैलेस पहुंचे और स्व. राजमाता माधवीराजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ उनके पुत्र महाआर्यमन सिंधिया को सांत्वना दी। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महामंत्री राजू पलैया, पूर्व मीडिया प्रमुख उदय अग्रवाल, भाजयुमो नेता तुष्मुल झा, विधायक नागेंद्र सिंह (गुढ़), हरीश मालवीय, पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा, अमित जादौन, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस प्रशांत मेहता, पूर्व में आईबी के चीफ रहे आशिफ इब्राहिम, कृषि विवि के रजिस्ट्रार अनिल सक्सेना सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग के नागरिकों ने भी स्व. राजमाता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पि त की।

Next Post

मिची पाउडर को और अधिक लाल तथा तिखी बनाने मिला रहे थे केमीकल

Sun May 19 , 2024
पुलिस ने दबिश देकर दो युवको को रंगेहाथो दबोचा 000 अन्य मिलावटखोरों में मचा हडक़ंप 00000000 छिंदवाड़ा/पांढुरना,19मई,नवभारत न्युज,मिर्ची पाऊडऱ को और अधिक लाल तथा तिखी बनाने के लिए केमिकल मिलते हुए नगर मुख्यालय के जवाहर वार्ड में एक टीन के शेड मेंंं केमीकल मिले मीर्ची पाउडऱ को मिलाते दो युवकों […]

You May Like