पुलिस ने दबिश देकर दो युवको को रंगेहाथो दबोचा 000
अन्य मिलावटखोरों में मचा हडक़ंप 00000000
छिंदवाड़ा/पांढुरना,19मई,नवभारत न्युज,मिर्ची पाऊडऱ को और अधिक लाल तथा तिखी बनाने के लिए केमिकल मिलते हुए नगर मुख्यालय के जवाहर वार्ड में एक टीन के शेड मेंंं केमीकल मिले मीर्ची पाउडऱ को मिलाते दो युवकों पुलिस ने रंगेहाथो गिरफ्तार कर कार्यवाहीं कि गई,पुलिस की इस औचक कार्यवाहीं के चलते नगर के अन्य मिलावट खोरों में हडक़़ंप मच गया है।
रिहायशी क्षेत्र में चल रहे थे कारोबार 000
नगर के गुरुनानक वार्ड पंजाबी मोहल्ले तथा घनपेठ वार्ड में रहने वाले दो युवकों द्वारा नगर के अमरावती मार्ग पर रेलवे लाइन के पास वानखेड़े मंगल कार्यालय के पीछे एक टिन के शेड में लाल मिर्ची को मशीन में पीसने के बाद इसे और अधिक लाल तथा तीखी बनाने के लिए उसमें केमिकल मिलाए जाने के बाद इस मिर्ची को गुरुनानक वार्ड से नगर सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामों में बेचने का लंबे समय से कारोबार करने की पुलिस को लगातार शिकायते मिल रहीं थी।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने दी दबिश 000000000
केमीकल मिली हुई यह लाल मिर्ची को लोगों को बेचने के बाद इनके सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले विपरीत असर को जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी द्वारा बड़े ही गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी ब्रजेश भार्गव थाना प्रभारी अजय मरकाम को इस फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
पुलिस की रहीं सराहनीय भूमिका 000000000
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी अजय मरकाम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक दिलीप शाह,आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह राजपूत एवं अशोक हरसुले द्वारा रविवार 19 मई को वानखेड़े मंगल कार्यालय के पिछे वाली इस टीन के शेड वाली फैक्ट्री पर दी गई दबिश में दो युवकों को पीसी हुई लाल मीर्ची पाउडर में केमिकल मिलाते हुए रंगेहाथ दबोचा,पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ में एक युवक द्वारा अपना नाम राजू पिता बलवंत राऊत 46 वर्ष निवासी गुरुनानक वार्ड पंजाबी मोहल्ला पांढुरना तथा दूसरे युवक द्वारा अपना नाम अनिल पिता सुरेश मेटांगले 40 वर्ष निवासी घनपेठ वार्ड पांढुरना बताया पुलिस ने इन दोनों युवकों केमिकल तथा लाल मीर्ची पाउडर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतू यह प्रकरण खाद्य विभाग को प्रेषित किया है । जिनके द्वारा आगे की कार्यवाहीं कि जायेंगी।
अन्य खाद्य सामग्री में भी मिलावट का चल रहा कारोबार 00000000
उल्लेखनीय हो पांढुरना नगर मुख्यालय से कई व्यापारियों द्वारा कम समय में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में लंबे समय से खाद्य सामग्री में मिलावट करने का कारोबार किया जाता है,जिसमें मुख्य रूप से खाद्य तेल,चावल,गुटखा तंबाकू पाउच,नस मंजन, सिगरेट,दंत मंजन,हल्दी,मिर्ची,आदि का समावेश है।
——————————-