इंफाल, 12 जून (वार्ता) मणिपुर के कामजोंग जिले में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार बुधवार शाम 5.32 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गयी। भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि भूकंप का केंद्र 24.72 डिग्री उत्ती अक्षांश और 94.25 डिग्री पूर्वी देशांतर में 40 किलोमीटर की गहराई में था।