
सागर, 14 मई मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैसीनगर स्टेट हाईवे पर बस एवं डंपर की भिंड़त में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार बस सागर से बेरखेड़ी गोसाई जा रही थी तभी जैसीनगर मे बरेजो के पास सिलवानी से रेत भरकर सागर आ रहा डंपर बस के सामने से टकरा गया जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। ड्राइवर को जेसीबी मशीन से निकाला गया एवं तत्काल सागर जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम रोहित वर्मा, तहसीलदार सुनील बाल्मीकि मौके पर पहुंचे एवं घायलों को जिला चिकित्सालय रवाना कराया।