अमित दीवान सुसाइड केस में दो अरेस्ट

नर्मदापुरम, बहुचर्चित अमित दीवान सुसाइड केस में दो आरोपियों को नर्मदापुरम देहात पुलिस ने सलाखों के पीछे। पहुंचा दिया है।

रविवार को सुसाइड मामले में आरोपी ऋषि सराठे और भैय्यू सराठे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,दोनों का नाम अमित दीवान ने अपने सुसाइड नोट में लिया था।इससे पहले इसी मामले में चार आरोपी जिसमें सौरभ शर्मा,नितिन विश्वकर्मा, विक्की शिवहरे,आकाश शिवहरे,को पुलिस ने पड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा है। अभी इस मामले के दो और आरोपी विवेक ठाकुर,और राकेश रघुवंशी,फरार हैं।सूत्रों के मुताबिक देहात पुलिस ने शनिवार को सराठे बंधुओं के रिश्तेदार दुर्गेश सराठे उर्फ़ (सिब्बू )को अपनी कस्टडी में ले लिया था,बताया जाता है कि यह सिब्बू ही सराठे बंधुओं के आईपीएल बुकी के तौर पर क्रिकेट सट्टे में आईडी मैनेज करने का काम करता है,लेकिन इसका नाम कहीं नहीं था इसलिए यह आरोपी नहीं है,लेकिन इसकी वजह से ही पुलिस दबाव बनाने में कामयाब रही,और पुलिस के मुताबिक रोहना से ऋषि सराठे और भैय्यू सराठे को गिरफ्तार किया गया है।

Next Post

नौकरानी ने चोरी किए थे 3 लाख, न्यायालय ने भेजा जेल

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। चाबी चोरी करने के बाद नौकरानी ने अलमारी से 3 लाख रुपए चोरी कर लिए। 2 साल के दौरान चोरी किए गए रूपयो की जानकारी सामने आने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा। नौकरानी को हिरासत […]

You May Like

मनोरंजन