सभी संगठनों ने माना सरकार का आभार
इंदौर: केन्द्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने गत 21 जून को काबुली चने के स्टाक पर लगाए गए प्रतिबंध को अंतत: 11 जुलाई को वापस ले लिया है। काबुली चना ट्रेडर्स एसो., इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ एवं दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल द्वारा उठाए गए देशव्यापी मुद्दों के बाद मंत्रालय ने असाधारण राजपत्र में 11 जुलाई को इस आशय की अधिसूचना प्रकाशित कर देश और प्रदेश के लाखों काबुली चना उत्पादक किसानों एवं व्यापारियों को राहत प्रदान कर दी है।
इस निर्णय के लिए काबुली चना ट्रेडर्स एसो. एवं इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोह यादव, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी एवं दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल तथा उनके संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
काबुली चना ट्रेडर्स एसो. के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, सचिव राजुल शारडा एवं इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि लगभग 20 दिनों के अंतराल के बाद अतत: भारत सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने देशभर के काबुली चना उत्पादक किसानों एवं व्यापारी संगठनों से चर्चा के बाद 21 जून को जारी किया गया स्टाक सीमा का आदेश वापस ले लिया है. इ
अब काबुली चना का व्यापार पूर्ववत हो सकेगा
काबुली चना ट्रेडर्स एसो. के पदाधिकारियों ने पहले भोपाल और फिर दिल्ली पहुंचकर संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मंत्रियों से मुलाकात कर इस विसंगति की ओर से उनका ध्यानाकर्षण किया तो उसके सकारात्मक नतीजे सामने आ गए. मंत्रालय ने गत 11 जुलाई को अपने असाधारण राजपत्र में इस आशय का आदेश पारित करते हुए काबुली चना पर लगाई गई स्टाक सीमा हटा ली है. अब काबुली चना का व्यापार पूर्ववत हो सकेगा. नए आदेश में सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब काबुली चना के लिए किन परिस्थितियों में व्यापार किया जा सकेगा. बहरहाल सरकार के इस कदम से काबुली चना उत्पादक किसानों एवं व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है.