ग्वालियर। वेल्श पार्लियामेंट लंदन में इंटरनेशनल गिरमिट कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। इसमें ग्वालियर के भाई बहिन अनिरुद्ध सिंघल एवं डॉ निहारिका सिंघल ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी जिसमें अनिरुद्ध ने मैथमेटिक्स से गिरमिट लोगों के म्यूजिक को पहचाना व निहारिका ने गिरमिट इतिहास पर स्वनिर्मित एआई पेंटिंग की प्रदर्शिनी लगाई। कांफ्रेंस लंदन के इंजास ट्रस्ट द्वारा कराई गई जिसके ट्रस्टी ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के ऐल्यूमिनी डॉ. केशव सिंघल एवं डॉ. पूनम सिंहल हैं। यह स्वतंत्रता से पहले भारत से ले जाए गये गिरमिट लोगो की आवाज़ दुनिया भर तक पहुँचाने का एक प्रयास है। कांफ्रेंस में वेल्स के प्राइम मिनिस्टर वॉन गैथिंग, मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का एवं दुनिया भर में मिस वर्ल्ड की सृजनकर्ता जूलिया मोर्ली भी थे।
डॉ निहारिका सिंघल शासकीय ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर में चित्रकला विभाग में अतिथि विद्वान के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। डॉ निहारिका सिंघल अपने चित्रों का प्रदर्शन कला शिविरों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से करती रही है। डॉ. निहारिका ने अपनी कला की शिक्षा शासकीय ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर से प्राप्त की है।