नयी दिल्ली(वार्ता) एडवांस्ड हीट एक्सचेंजर डिवाइस में विशेषज्ञता रखने वाले यूनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड का पूंजी बाजार से करीब 30 करोड़ रुपए जुटाने वाला प्रारंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) 22 अक्टूबर को खुलेगा।कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके 50,84,000 नए शेयरों के निर्गम का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।
इसमें क्यूआईबी एंकर निवेशकों के लिए 14,34,000 शेयर, क्यूआईबी के लिए 24,08,000, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 7,28,000 , खुदरा निवेशकों के लिए 6,92,000 शेयर ओर मार्केट मेकर के लिए 2,56,000 शेयर तक आरक्षित है।कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिले पैसों का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। 21 अक्टूबर 2024 को एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ खुलेगा। 24 अक्टूबर को आईपीओ बंद होगा।