*विरासत संरक्षण कैटेगरी में प्रथम पुरुस्कार व लैंडस्केप प्लानिंग एंड डिजायन कैटेगरी मे विशेष पुरुस्कार के लिये चुना गया*
ग्वालियर। विरासतो के संरक्षण को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किये गये कार्यो के लिये देश के प्रतिष्ठित हडको अवार्ड 2023-2024 के तहत विरासत संरक्षण श्रेणी मे ग्वालियर स्मार्ट सिटी को प्रथम पुरुस्कार के लिये चुना गया है। वही एक अन्य श्रेणी लैंडस्केप योजना एंड डिजाइन के तहत भी ग्वालियर स्मार्ट सिटी को विशेष अवार्ड के लिये चुना गया है। भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड की ओर से इसकी घोषणा की गई है। आगामी अप्रैल के अंतिम सफ्ताह मे हडको के वार्षिक दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी की टैग लाइन विरासतो का संरक्षण-विकास का दर्पण के अनुरुप ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर मे कई ऐसी परियोजनाओ को क्रियांवित किया गया है जिनसे शहर की ऐतिहासिक विरासतो का संरक्षण संभव हुआ है वही ग्वालियर की ऐतिहासिक शहर होने की पहचान को भी बल मिला है। भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड के प्रतिष्ठित हडको अवार्ड 2023-24 के लिए देश भर से इन्ट्री प्राप्त की गई थी। इसमें, ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्रपोरेशन की ओर से भी इन्ट्री भेजी गई थी। कई चरणों के परीक्षण के बाद जूरी ने विरासत संरक्षण आधारित परियोजनाये और लैंडस्केप प्लानिंग एंड डिजायन परियोजनाओ को फील्ड विजिट के लिए चुना। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने पिछलो दिनो मे ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित परियोजनाओ जैसे स्मार्ट पार्क, स्मार्ट प्लेग्राउंड, थीम रोड स्थित प्लेसमेकिंग, सेल्फी पाँइंट सहीत महाराज बाडा की ऐतिहासिक ईमारतो का संरक्षण, महाराज बाड़ा सोन्द्रीयकरण और पेडेस्ट्रियन जोन कार्य, डिजीटल म्यूजियम, आईसीसीसी समेत कई स्थलों का निरीक्षण भी किया। कई चरणों के परीक्षण के बाद ही प्रतिष्ठित हडको डिजायन अवार्ड 2023-24 की श्रेणी विरासत संरक्षण मे प्रथम पुरुस्कार व लैंडस्केप प्लानिंग एंड डिजायन श्रेणी मे विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया।