क्वालालंपुर 22 दिसंबर (वार्ता) जी तृषा (52) की अर्धशतकीय पारी के बाद आयुशी शुक्ला (तीन विकेट), पारुनिका सिसोदिया और सोनम यादव (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रविवार को भारतीय महिला टीम ने अंडर -19 एशिया कप ने बंगलादेश को 41 रनों से हरा दिया है।
भारत के 117 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 24 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। मोसम्मत एवा (शून्य) और सुमैया अख्तर (आठ) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश के बल्लेबाज पस्त दिखे। फहमिदा छोया (18) और जुयैरिया फिरदौस (22) के अलावा बंगलादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। भारतीय गेंदबाजों ने बंगलादेश की पूरी टीम को 18.3 ओवर में 76 रन पर ढ़ेरकर मुकाबला 41 रनों से जीत लिया।
भारत की ओर से आयुशी शुक्ला ने तीन विकेट लिये। पारुनिका सिसोदिया और सोनम यादव को दो-दो विकेट मिले। वीजे जोशिता ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां बंगलादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 66 के स्काेर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। जी कमालिनी (5), सनिका चलके (शून्य) को फरजाना यासमीन ने आउट किया। 12वें ओवर में कप्तान निकी प्रसाद (12) को हबीबा इस्लाम ने बोल्ड आउट किया। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (17) रन बनाये। जी तृषा ने 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (52) रनों की पारी खेली। आयुशी शुक्ला (10) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रनों का स्कोर खड़ा किया।
बंगलादेश की ओर से फरजाना यासमीन ने चार विकेट लिये। निशिता ए निशी को दो विकेट मिले। हबीबा इस्लाम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।