प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 6 कर्मचारियों को नोटिस

सतना 30 मार्च /लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में 27 मार्च को मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें 6 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इन सभी 6 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 24 घंटे के अंदर समाधानकारक जवाब देने को कहा है। इनमें सहायक ग्रेड 3 परमात्मा प्रसाद, रघुवर प्रसाद, सोनू कुमार, सहायक अध्यापक रविलाल साकेत, ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार और सहायक अध्यापक सुभान सिंह को नोटिस जारी की गई है। जारी नोटिस में कहा गया है कि आपकी अनुपस्थिति से अतिसंवेदशील निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ है। क्यों न आपके इस कृत्य को उदासीनता और लापरवाही की श्रेणी में रखते हुये मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत 2 वार्षिक वेतन वृद्धि रोकते हुये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

Next Post

सहायक व्यय प्रेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

Sat Mar 30 , 2024
सतना 30 मार्च /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में आयोजित व्यय निगरानी दलों की बैठक से अनुपस्थित रहने पर सहायक व्यय प्रेक्षक जलज जैन (लेखाधिकारी नर्मदा घाटी विकास) को कारण बताओ नोटिस जारी की है। नोटिस का समाधानकारक जवाब 24 घंटे की समय-सीमा […]

You May Like