त्योहारी सीजन में खुदरा बिक्री में होगी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) खुदरा कारोबारियों का संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) को इस वर्ष के त्योहारी सीजन में खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले पांच प्रतिशत को बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को जारी अपने 55वें खुदरा व्यापार सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया है कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सितंबर 2024 में खुदरा क्षेत्र की वृद्धि पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। उम्मीद है कि अप्रैल से सितंबर तक की सुस्त वृद्धि अवधि के बाद भारतीय खुदरा क्षेत्र में नया जोश दिखाई देगा।
सर्वेक्षण के अनुसार, उत्तर भारत में बिक्री में सात प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, उसके बाद पश्चिम और दक्षिण भारत में पांच प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जबकि पूर्वी भारत में केवल चार प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। विभिन्न खुदरा श्रेणियों में, खाद्य और किराना ने सितंबर 2023 की तुलना में सबसे अधिक 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके बाद आभूषणों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई। सितंबर के आंकड़े बताते हैं कि उपभोक्ता वहीं खर्च करने को तैयार हैं जहां उन्हें मूल्य दिखाई देता है।
आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा, “सितंबर का खुदरा प्रदर्शन इस बात पर प्रकाश डालता है कि उपभोक्ता चुनिंदा तरीके से खर्च कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम त्योहारी सीजन के करीब पहुंच रहे हैं यह व्यवहार खुदरा विक्रेताओं के लिए अपनी रणनीतियों को उपभोक्ता अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने का अवसर प्रस्तुत करता है। खुदरा परिदृश्य विकास के लिए अनुकूल बना हुआ है और उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देना उद्योग में दीर्घकालिक सफलता को आगे बढ़ाने की कुंजी होगी। कुल मिलाकर, भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी और तेजी से आगे बढ़ रही है और खुदरा क्षेत्र के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं क्योंकि हम छुट्टियों के मौसम में प्रवेश कर रहे हैं।

Next Post

रिलायंस रिटेल ने शुरू किए 12 नए अजोर्टे स्टोर

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 21 अक्टूबर (वार्ता) रिलायंस रिटेल ने अपने प्रीमियम फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड अजोर्टे का विस्तार करते हुए 12 नए और दो अतिरिक्त स्टोर की शुरूआत की है। रिलायंस ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि […]

You May Like

मनोरंजन