रिलायंस रिटेल ने शुरू किए 12 नए अजोर्टे स्टोर

मुंबई 21 अक्टूबर (वार्ता) रिलायंस रिटेल ने अपने प्रीमियम फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड अजोर्टे का विस्तार करते हुए 12 नए और दो अतिरिक्त स्टोर की शुरूआत की है।
रिलायंस ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि अपनी विस्तार रणनीति के तहत अजोर्टे ने जयपुर, उदयपुर, रायपुर, देहरादून, गोरखपुर, रांची जैसे शहरों में 12 नए स्टोर खोले हैं। साथ ही उसने बेंगलुरु में दो अतिरिक्त स्टोर खोले हैं, जिससे उस शहर में कुल स्टोर की संख्या पांच हो गई है। यह विस्तार ब्रांड के लिए अपनी ऑफ़लाइन उपस्थिति को मजबूत करने और मौजूदा और नए शहरों में अधिक ग्राहकों तक पहुंचने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिलायंस रिटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (फैशन और लाइफ स्टाइल) अखिलेश प्रसाद ने कहा, “अजोर्टे ने खुद को हमारी प्रीमियम श्रेणी की जरूरतों को पूरा करने वाले एक प्रमुख स्टोर प्रारूप के रूप में स्थापित किया है और 2022 में लॉन्च होने के बाद से प्रभावशाली सफलता देखी है। हम अपनी विस्तार योजनाओं को लेकर रोमांचित हैं, जो हमें नए शहरों और व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने की अनुमति देगा। हमने जो विकास अनुभव किया है वह उल्लेखनीय है और ब्रांड के लिए हमारा विज़न हमारे ग्राहकों को असाधारण वैश्विक स्टाइल देने पर केंद्रित है। हम नए ग्राहक वर्गों तक पहुंचने और फैशन के साथ उनके अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो वास्तव में उनकी आकांक्षाओं और जीवनशैली को दर्शाता है।”

Next Post

सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के लिये तैयार रामगढ़ताल

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गोरखपुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) पिछले साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सफल मेजबानी करने वाले गोरखपुर का रामगढ़ताल में मंगलवार को यहां सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप खेली जायेगी। 26 अक्टूबर […]

You May Like