सतना। मैहर चैत्र नवरात्रि के दौरान मां शारदा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने आते है इस दौरान जिला फतेहपुर के ग्राम दीघ थाना विनकी से विजय पाल रैदास अपने परिवार के 15 लोगों के साथ 05 अप्रैल शनिवार को निजी वाहन से दर्शन और मुंडन संस्कार के लिए मैहर आए थे तभी दर्शन के बाद उनका भतीजा आकाश रैदास उम्र 17 वर्ष अपने परिवार के लोगों से बिछड़ गया था। जिसके बाद आकाश के परिजनों के बहुत तलाश करने के बाद भी आकाश का कही कुछ पता नहीं चला।
जिसके बाद परिजनों ने थकहार के मैहर थाना में सूचना दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला पंजीबद्ध किया। इसके बाद मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मैहर कलेक्टर को गुमशुदगी का आवेदन दिया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने आकाश को ढूंढने की कवायद तेजी से शुरू कर दी गई। जिसके बाद मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए साथ ही पुलिस ने अलग अलग जांच टीम गठित कर आकाश को ढूंढना शुरू किया गया। बुधवार की शाम को पुलिस को एक बच्चे के सड़क किनारे सोते होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आकाश रैदास के मिलने की पुष्टि की जिसके बाद पुलिस परिजनों आकाश के मिलने की सूचना दी गई।