आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर दांव लगाते चार धराए  31 हजार नगद, टीव्ही, टैबलेट, आठ मोबाइल जप्त

जबलपुर। क्राईम ब्रांच की टीम ने हनुमानताल व कैंट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर दांव लगाते चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने एक टीव्ही, एक टैबलेट, आठ मोबाईल व 31 हजार सात सौ रुपये की नगदी बरामद की गई। हनुमानताल टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि बीती रात  भवानी चौक में दबिश दी गई जहां राजा सोनकर के घर के सामने कुछ लोग मोबाईल पर आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने मौके से अंकित बेन 26 वर्ष निवासी मरही माता मंदिर के पास भवानी चौक एवं  बबलू बहेलिया 34 वर्ष निवासी प्रेमसागर सरकारी क्वाटर के पीछे  हनुमानताल को दबोचा। पुलिस ने अंकित बेन के कब्जे से 2 मोबाइल, एक सट्टा पट्टी  एवं नगद 16 हजार 500 रूपये तथा बबलू बहेलिया के कब्जे से एक मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 200 रूपये जप्त किये। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने राजू गुप्ता  से आईडी लेकर राजा सोनकर के संरक्षण में उसके घर के सामने खड़े होकर दिल्ली वर्सेस लखनऊ के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में क्रिकेट का सट्टा खिलाना स्वीकार किया। पुलिस ने अंकित बेन, बबलू बहेलिया, राजू गुप्ता व राजा सोनकर के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की। इसी तरह क्राईम ब्रांच की टीम ने केंट पुलिस के साथ मिलकर जीके हुसैन कम्पाउंड स्थित ऋषि ठाकुर के मकान में दबिश देकर ऋषि ठाकुर 39 वर्ष निवासी इंडियन काफी हाउस सदर एवं नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर 41 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर को पकड़ा।  टेबलेट मोबाइल, एलईडी टीव्ही एवं नितिनि ठाकुर के कब्जे से एक डायरी हजारों रुपये का हिसाब-किताब लिखा हुआ था, बरामद की गई है। पूछताछ पर सट्टे की कटिंग अपने मोबाइल नम्बर से सुमित जैन पिता सुरेन्द्र जैन निवासी तुलसीनगर चेरीताल थाना कोतवाली के मोबाइल नम्बर पर  देना बताया। जिसके एवज में प्रतिदिन का कमीशन दोनों को दिया जाता है बताये । आरोपी ऋषि ठाकुर, नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर एवं सुमित जैन के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Next Post

प्राचार्य के जाति प्रमाण पत्र की जांच कर लें अंतिम निर्णय

Thu May 16 , 2024
हाईकोर्ट ने उच्च स्तरीय छानबीन समिति को दिये निर्देश जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति को निर्देशित किया है कि वह हर हाल में स्कूल प्राचार्य के जाति प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता की जांच कर अंतिम निर्णय लें। जस्टिस जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने इसके साथ ही […]

You May Like