मुरैना, 17 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जमीन विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी।
महिला अपने देवर के बुलावे पर ही दिल्ली से यहां आई थी, जिसके बाद विवाद में उसकी हत्या हो गई।
पोरसा पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के विजय विहार में रहने बाली महिला उमा राठौर देवर सोनू राठौर के बुलाने पर पोरसा इसलिए आई थी कि उसके पति की जमीन जायदाद का बंटवारा किया जाना है। मृतका के पति ओमप्रकाश राठौर की आठ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतका का पति मूल रूप से पोरसा का रहने वाला था। वो दिल्ली की एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करता था, इसीलिए वहीं बस गया था।
मृतका देवर के फोन पर बुलाने पर 13 अगस्त को दिल्ली से पोरसा आई। कल उसका अपने देवर से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी देवर ने पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।