क्या भोलेनाथ से बड़े हो गए एकनाथ

सीएम शिंदे के पुत्र ने गर्भगृह में दर्शन करके तोड़े नियम
सांसद श्रीकांत शिंदे पत्नी और दो अन्य के साथ प्रतिबंध के बावजूद करते रहे गर्भ गृह में दर्शन पूजन

जिम्मेदार बोले जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिबंध के बावजूद भी लगातार वीआईपी बाबा महाकाल के दर्शन पूजन और जलाभिषेक कर रहे हैं, ऐसे में न सिर्फ नियम टूट रहे हैं बल्कि आम श्रद्धालुओं से लेकर शहर की जनता में भी काफी गुस्सा है. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे और उनके परिजनों ने गर्भगृह में दर्शन करके नियम तोड़े हैं.नवभारत ने जब इस संबंध में महाकाल मंदिर में प्रतिबंध के बावजूद दर्शन किए जाने की जानकारी ली तो पता चला कि गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे गर्भागृह में प्रवेश कर गए और पत्नी और दो अन्य लोगों को भी साथ दर्शन के लिए ले गए. सभी बाबा महाकाल के गर्भगृह में पूजन अर्चन करते रहे.

गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश 4 जुलाई 2023 से ही बंद है. बावजूद इसके रसूखदार वीआईपी नियमों को ताक पर रखते हुए गर्भागृह में लगातार दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं और जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर मौन है.

कलेक्टर बोले जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
नवभारत ने इस संबंध में जब मंदिर प्रशासन गणेश धाकड़ से लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी. बावजूद इसके यदि गर्भगृह में प्रवेश किया गया है तो इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

आम श्रद्धालु 50 फीट दूर
इधर आम श्रद्धालु बाबा महाकाल को पिछले 1 साल से अधिक समय से स्पर्श नहीं कर पा रहे हैं. शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ा पा रहे हैं. 50 फीट से दूर से दर्शन करते हैं और वीआईपी प्रोटोकॉल के बहाने महाकाल मंदिर के बने नियम तोड़ रहे हैं.

विधायक ने लगाया आरोप
इधर तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं और वीआईपी बिना परमिशन के गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत मुंबई की कल्याण लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद हैं. इसके साथ ही वह ऑर्थोपेडिक सर्जन भी है, ऐसे में इतना ध्यान तो उन्हें भी होगा कि नियम तोड़कर दर्शन ना करें.

पहले भी टूटे हैं नियम
इंदौर क्रमांक 3 से विधायक गोलू शुक्ला जब विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे तब भी उन्होंने अपने पुत्र रुद्राक्ष को भस्म आरती के लिए गर्भागृह में भिजवा दिया था. इसके भी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें भी जांच करने का दावा जिम्मेदारों द्वारा किया गया था.

पुलिस अफसर भी कर गए प्रवेश
1 दिसंबर 2023 को पूर्व एडिशनल एसपी जयंत राठौर और गुरु प्रसाद पाराशर ने भी गर्भगृह में जाकर गर्भगृह में पूजन अर्चन किया था. जबकि कलेक्टर ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी. इसके भी सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वीडियो वायरल हुए थे.

भाजपा नेता भी कर गए प्रवेश
8 जुलाई 2024 को भाजपा के संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने भी गर्भगृह के महाकाल मंदिर से पूजा की थी. इसके भी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

उत्तर विधायक कालूहेड़ा भी गर्भगृह में गए
10 अगस्त 2024 को उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा जन्मदिन पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए और सर्राफा मंडल के अध्यक्ष अजय तिवारी को भी गर्भगृह में ले गए.

यह भाजपाई भी गर्भगृह में पहुंचे
19 अगस्त 2024 को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह, देवास भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और ग्वालियर के जयप्रकाश भी गर्भगृह में पूजा करने पहुंच गए

Next Post

शराबखोरी का अड्डा बने रेलवे के इंजन

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीजल इंजनों तक पहुंच रहे असामाजिक तत्व जबलपुर: वाहन निर्माणी जबलपुर की रेलवे लाइन पर खड़े डीजल इंजन अब असामाजिक तत्वों का आशियाना बना चुके हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड होने से अब […]

You May Like