फर्जी बिल घोटाले के आरोपी से 8 घंटे पूछताछ

बड़े अधिकारियों के नाम बताए, पर खुलासा नहीं

इंदौर: नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले के आरोपी से आज ईडी ने जेल में पूछताछ की. करीब आठ घंटे मुख्य आरोपी और चार घंटे सह आरोपी से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की. बताया जाता है कि मुख्य आरोपी ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियर के नाम बताएं है. सह आरोपियों ने राठौर के कहने पर ही काम किया था, ऐसा कहा जा रहा है.निगम के 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले के मुख्य आरोपी अभय राठौर से ईडी अधिकारियों ने सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक करीब आठ घंटे पूछताछ की.

इस दौरान राठौर ने स्वयं शामिल होने से इंकार किया है और घोटाले में वरिष्ठ अधिकारियों और कई निगम इंजीनियर के शामिल होने वाले नाम बताएं है. यह बात अलग है कि ईडी अधिकारियों ने नामों का खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही ईडी अधिकारियों ने घोटाले के चार सह आरोपियों से भी जेल में पूछताछ की है. सभी ने कहा कि हम तो सिर्फ कमीशन लेते थे, बाकी सारा काम राठौर को ही पता रहता था. उनके द्वारा ही फाइल और भुगतान का काम करवाया जाता था.

Next Post

सिक्स लेन में जमीन अधिग्रहण का रोड़ा, पूर्व में दो गांव को छोड़ा

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2007 में निनोरा और खान बड़ोदिया का नहीं हुआ था लैंड एमि्जिशन 16 मीटर की फोरलेन सड़क, सिक्स लेन के बाद हो जाएगी 45 मीटर उज्जैन: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 19 सितंबर को उज्जैन में सिक्स […]

You May Like

मनोरंजन