इंदौर: नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले के आरोपी से आज ईडी ने जेल में पूछताछ की. करीब आठ घंटे मुख्य आरोपी और चार घंटे सह आरोपी से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की. बताया जाता है कि मुख्य आरोपी ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियर के नाम बताएं है. सह आरोपियों ने राठौर के कहने पर ही काम किया था, ऐसा कहा जा रहा है.निगम के 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले के मुख्य आरोपी अभय राठौर से ईडी अधिकारियों ने सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक करीब आठ घंटे पूछताछ की.
इस दौरान राठौर ने स्वयं शामिल होने से इंकार किया है और घोटाले में वरिष्ठ अधिकारियों और कई निगम इंजीनियर के शामिल होने वाले नाम बताएं है. यह बात अलग है कि ईडी अधिकारियों ने नामों का खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही ईडी अधिकारियों ने घोटाले के चार सह आरोपियों से भी जेल में पूछताछ की है. सभी ने कहा कि हम तो सिर्फ कमीशन लेते थे, बाकी सारा काम राठौर को ही पता रहता था. उनके द्वारा ही फाइल और भुगतान का काम करवाया जाता था.