मोदी 12 को दिल्ली-खजुराहो वंदेभारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

खजुराहो, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के विश्वविख्यात पर्यटक स्थल खजुराहो को एक बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
खजुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 12 मार्च को खजुराहो को ये बड़ी सौगात देने वाले हैं। श्री मोदी इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने इस नई ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि इस नई ट्रेन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
ये ट्रेन सुबह छह बजे हजरत निजामुद्दीन से चल कर दोपहर दो बज कर 20 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। इसके बाद दो बज कर 50 मिनट पर खजुराहो से चल कर 11 बज कर 10 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन आगरा, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगड़ और छतरपुर स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन सोमवार को छोड़ कर शेष सभी दिन चलेगी।

Next Post

वल्लभ भवन की आग दो मुख्यमंत्रियों के बीच के झगड़े का परिणाम : सिंघार

Sat Mar 9 , 2024
भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय के मुख्यालय ‘वल्लभ भवन’ में आज आग लगने के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि ये दो मुख्यमंत्रियों के बीच के झगड़े का परिणाम है। श्री सिंघार ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान […]

You May Like